Youtube Par Views Kaise Badhaye: सबसे आसान तरीका

Youtube par views kaise badhaye
Youtube par views kaise badhaye

आप भी न्यू चैनल खोले हैं और आपका views नहीं आ रहा है और आप सोच रहे हैं कि Youtube par views kaise badhaye जाए चारों तरफ सर्च कर रहे हैं और देख रहे हैं तो मैं आपको इस आर्टिकल में पूरा गाइड करने वाला हूं कि आप कैसे अपने वीडियो पर views ला सकते हैं

देखिए वैसे तो यूट्यूब पर व्यू बढ़ाने का बहुत सारा तरीका है जो की पैड भी है और फ्री भी है तुमको पता ही होगा कि लोग अगर उनके यूट्यूब वीडियो पर व्यू नहीं आता है

तो वह गूगल एड्स का सहारा लेते हैं और वह अपना पैसा खर्च कर कर यूट्यूब पर ऐड चलते हैं और ऐड के थ्रू अपने यूट्यूब वीडियो पर भी बढ़ाते हैं लेकिन आप अभी नए हैं और आपके पास पैसा नहीं है तो आप यह सब नहीं कर सकती हैं

और यह सही भी नहीं है क्योंकि यह सब लोग बिजनेस जिसका होता है उनके करोड़ों लाखों में कंपनी अर्न कर हो रही होती है तब वह लोग इस काम को करते हैं लेकिन आप अभी नया है तो मैं आपको जो जो स्टेप बता रहा हूं उसे स्टेप को ध्यान से पढ़े और उसे अप्लाई करें आपका गारंटी है कि आपका व्यू भी बढ़ेगा

यह भी पढ़े: पता चल गया 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं जल्दी देखो

Youtube Par Views kaise Badhaye

तरीका तो बहुत सारा है जैसे कि मैं आपको कुछ तरीका बता दे रहा हूं

  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं
  • अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करें
  • और अपने वीडियो में हैशटैग अच्छा सी उसे करें
  • थंबनेल को अट्रैक्टिव बनाएं
  • गूगल एड्स के जरिए बढ़ाएं
  • कंसिस्टेंसी से वीडियो अपलोड करें
  • एक ही निस पर अपना वीडियो बनाएं

ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं

देखिए अगर आपका यूट्यूब पर व्यू नहीं आ रहा है तो आप ए ट्राई कर सकते हैं आप ट्रेनिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं जैसे की कोई भी न्यूज़ होता है और उसे न्यूज़ को आप लवर्स कर सकते हैं ट्रेंडिंग टॉपिक है क्योंकि उसे टॉपिक को लोग देखना पसंद करना चाह रहे हैं

और चारों जगह सभी यूट्यूब चैनल पर लगभग वही चल रहा है तो अगर आप भी उसको टॉपिक को कर करेंगे तो आपका चांसेस भी है कि आपका भी वीडियो पर व्यू आना शुरू हो जाएगा

अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करें

अगर आप वीडियो बनाते हैं और आप अगर एक अच्छा कीबोर्ड रिसर्च कर कर उसे कीबोर्ड पर वीडियो बनाते हैं जैसे की हम यूट्यूब से कैसे पैसे कमा सकते हैं यह एक कीबोर्ड हो गया अगर उसे कीबोर्ड को अच्छा से रिसर्च कर कर और उसमें देखेंगे कि उसमें कितने सारा वीडियो बना हुआ है

अभी फिलहाल में कितना वीडियो अपलोड हो चुका है और उसे पर व्यू आ रहा है या नहीं तो उसे टाइप से कीबोर्ड रिसर्च होता है अगर आप कीबोर्ड रिसर्च अच्छा करना जान जाते हैं और उसे रिलेटेड आप अपने वीडियो को बनाते हैं तो आपका हाई चांसेस है कि आपका वीडियो पर भी आना स्टार्ट हो जाएगा

और अपने वीडियो में हैशटैग अच्छा सी उसे करें

देखिए यूट्यूब पर व्यू बढ़ाने में हैशटैग का भी बहुत ही बड़ा रोल होता है हैशटैग भी एक कर सकते हैं कि एक टाइप का कीबोर्ड रिसर्च ही होता है अगर आप उसे हैशटैग को डालते हैं

जिस पर अभी कोई रैंक नहीं कर रहा है आप अच्छे से कीबोर्ड रिसर्च करते हैं तो उसे पर आपका पॉसिबिलिटी ज्यादा हो जाती है कि आप उसे कीबोर्ड पर रैंक कर सकते हैं और यह भी ध्यान रखें कि आप जो भी हैशटैग उसे कर रहे हैं वह आपके वीडियो के रिलेटेड ही होना चाहिए अननेसेसरी आपका हैशटैग उसे नहीं करना है

जैसे कि आप वीडियो बना रहे हैं कि आप यूट्यूब से पैसा कैसे कमा सकते हैं और आप हैशटैग उसे कर रहे हैं कि शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमा सकते हैं तो यह एक अञेसेसरी टॉपिक हो जाता है क्योंकि आप बता रहे हैं कि यूट्यूब से पैसा कमाए और हैशटैग उसे कर रहे हैं कि शेयर मार्केट से पैसा कमाए शेयर मार्केट और यूट्यूब बहुत ही अलग-अलग टॉपिक हो जाता है

तो इसलिए आप अच्छे से हाईटेक रिसर्च करें और रेलीवेंट जो हैशटैग होता है वीडियो के रिलेटेड वही ही हैशटैग उसे करें अपने उसे वीडियो में अगर आप एक फॉलो करते हैं तो आपका डेफिनेटली व्यू आना शुरू हो जाएगा

Title Or Discription अच्छे से लिखे

और इसमें आपको एम रूल टाइटल डिस्क्रिप्शन भी बहुत बड़ा रूल प्रदान करता है क्योंकि अगर आप ऐसा टाइटल रखते हैं जो की सही हो और लोग उसे पर क्लिक करें तो आपका चांस से ज्यादा बढ़ जाता है कि आपका वीडियो व्यू आना शुरू हो जाए

क्योंकि आप ही देखते हैं की न्यूज़ टाइप का कंटेंट जैसे कि एक तड़काव भड़काऊ टाइटल डालते हैं कि लोग उसे पर क्लिक ही कर देते हैं इसी तरह से यूट्यूब में भी होता है कि लोग के फील्ड में आपका वीडियो जाता है लेकिन उसे पर वीडियो पर अच्छा थंबनेल और अच्छा टाइटल ना होने की वजह से लोग उसे पर क्लिक नहीं करते हैं

अगर आप टाइटल डिस्क्रिप्शन अच्छा से डालेंगे तो आपका वीडियो पर क्लिक होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है और आपका वीडियो पर व्यू आना भी स्टार्ट हो जाता है

थंबनेल को अट्रैक्टिव बनाएं

थंबनेल अगर आप बोरिंग बनाएंगे और लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आता है तो आपके वीडियो पर क्लिक ही लोग क्यों करेंगे अगर आपके पास थंबनेल अच्छा होगा तो लोगों के पास अगर आपका वीडियो जाएगा तो आपको थंबनेल इतना अच्छा होना चाहिए कि लोगों को देखकर ही मनपसंद हो जाए

और उसे पर लोग क्लिक कर दें यह थंबनेल से आप भी अपना माइंडसेट से डिलीट कर सकते हैं कि आप भी यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं

तो अगर आपका फीड में अच्छा सा कोई फोटो जाने की थंबनेल होता है तो आप उसे वीडियो पर क्लिक कर देते हैं क्योंकि वह अच्छा देखने में लगता है और वहीं अगर आप कोई बेकार थंबनेल होता है तो आप उसे पर क्लिक नहीं करते हैं

तो सबसे बड़ा महल रूल अदा करता है तो हमने क्योंकि थंबनेल ही ज्यादा दिखता है बड़ा स्क्रीन में अगर थंबनेल अच्छा होता है तो वीडियो पर व्यू आना भी कंपल्सरी हो ही जाता है

गूगल एड्स के जरिए बढ़ाएं

देखिए गूगल ऐडसेंस के जरिए तो हम अपने वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं लेकिन यह बहुत सारे लोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसमें पैसा लगता है और सभी लोग के पास पैसा नहीं होता और जो खास करके जो न्यूज़ चैनल बनाते हैं उन लोगों के पास तो पैसा बिल्कुल ही नहीं होता है इसलिए इसको गूगल के जरिए प्रमोट करना अपने वीडियो को एक ज्यादातर उन्हीं लोगों को सूट करता है जिनके पास पैसा होता है

और यह उतना भी कारीगर नहीं है लॉन्ग टर्म के लिए क्योंकि फिलहाल में तो आप अपने वीडियो को बूस्ट कर सकते हैं आप ऐड चला कर लोगों को क्लिक कर कर अपने वीडियो का भी बढ़ा सकते हैं

लेकिन वही अगर आप ऑर्गेनिक तरीके से और जेनुइन तरीके से वर्क करेंगे तो आपको लॉन्ग टर्म में भी फायदा होगा इसलिए अगर आप बिगनर है और न्यूज़ चैनल का स्टार्ट किए हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस का सहारा नहीं लेना चाहिए अगर आपके पास पैसा है तो आप उसे कर सकते हैं

एक ही निस पर अपना वीडियो बनाएं

निस भी बहुत बड़ा इंपॉर्टेंट रूल प्रदान करता है क्योंकि नीचे आने की क्रांतिकारी अगर हम किसी क्रांतिकारी पर वीडियो बना रहे जैसे कि यूट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाता है

या फिर क्रिकेट से रिलेटेड आप वीडियो बनाते हैं तो यह भी बहुत बड़ा रूल प्रदान करते यानी कि आप एक ही निस में वीडियो बनाते हैं तो यूट्यूब को लगता है कि नहीं इस इंग्लिश में यह बंदा बहुत ही जबरदस्त है क्योंकि इस निस का यह खिलाड़ी है और उसको यूट्यूब को थोड़ा जेनुइन भरोसा हो जाता है

और आप पर ट्रस्ट हो जाता है इसलिए एक ही निष्पाप वीडियो बनाते हैं तो आपका चांसेस ज्यादा होता है व्यू आने का और आप अपने से भी अनुमान लगा सकते हैं कि एक कोई टीचर होता है एक बायो का टीचर होता है और एक फिजिक्स का टीचर होता है और एक बहुत ही बड़ा फेमस होता है

अपने फील्ड में कि वह सिर्फ बायो के लिए फेमस होता है और वह सिर्फ फिजिक्स के लिए ही फेमस होता है तो उन लोगों के पास लोग ज्यादा प्रेफर करते हैं अपने बच्चों को पढ़ने के लिए क्योंकि उसे फील्ड में वह मास्टर है तो इसीलिए आप भी जो वीडियो बनाते हैं

तो आपको भी एक ही निश्च पर वीडियो बनाना चाहिए ताकि यूट्यूब को लगे कि आप इस फील्ड के मास्टर हैं और जब आप यह सब करते हैं तो आपका ऑडियंस भी एक यूनिक हो जाता है इकट्ठा हो जाता है ऑडियंस जो उसी ने से रिलेटेड आपके वीडियो को देखते हैं तो इसीलिए आप एक ही निश्तपर वीडियो बनाएं

कंसिस्टेंसी से वीडियो अपलोड करें

कंसिस्टेंसी मतलब क्या होता है कि अगर आप हफ्ते में एक वीडियो डाल रहे हैं तो आप एक ही वीडियो डालें अगर आप रेगुलर वीडियो डालें तो रेगुलर ही एक वीडियो जाना चाहिए यानी कि आप यूट्यूब को एक कंसिस्टेंट होना चाहिए

यह नहीं कि आप सप्ताह में एक वीडियो डालते हैं और फिर दो सप्ताह के बाद एक वीडियो डालें कभी एक महीना के बाद एक वीडियो डालें तो इस तरह से नहीं होता है जो आप डिसाइड कर लिए हैं कि हमें एक हफ्ते में एक वीडियो या दो वीडियो डालें तो उसी तरह से डालिए यह रेगुलर एक वीडियो डालें तो इसी तरह से कंसिस्टेंसी रहता है

तो आपका यूट्यूब भी समझता है कि नहीं यह बंदा जेनुइन है और यह कंसिस्टेंसी से अपना वीडियो को अपलोड करता है इसीलिए आपको कंसिस्टेंसी मेंटेन करना बहुत ही जरूरी है यूट्यूब पर व्यू लाने के लिए

youtube shorts पर view कैसे बढ़ाएं

देखिए यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो पर भी लाना बहुत ही आसान तरीका है लॉन्ग वीडियो से ज्यादा क्योंकि लॉन्ग वीडियो में ब्लू लाना और शॉर्ट वीडियो में भी लाना बहुत ही डिफरेंट है तो हम शॉर्ट वीडियो में जल्दी भी बुला सकते हैं

देखिए शॉर्ट वीडियो पर अगर आप व्यू लाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इंगेजिंग शॉर्ट वीडियो बनाना होगा यानी कि आपको शुरुआत में ही ऐसा बात बोलना होगा जैसे कि लोग उसे वीडियो को रुक जाए और शॉर्ट वीडियो में आपको ध्यान रखना होता है कि आपको जल्दी-जल्दी बोलना होता है

ये नहीं की धीरे-धीरे स्लो बोलना होता है क्योंकि लोगों के पास इतना टाइम नहीं है कि उसे शॉर्ट वीडियो को बोरिंग तरीके से देखें इसलिए आप जितना जल्दी बोलते हैं

उससे ज्यादा चांस हो जाता है कि लोग उसे शॉर्ट वीडियो को रख सके आप यह भी एनालाइज कर सकते हैं आप बहुत सारे शॉर्ट वीडियो देखते हैं शॉर्ट वीडियो देखते हैं तो आपको भी या महसूस जरूर हुआ होगा कि लोग बहुत-बहुत ही जल्दी-जल्दी बोलते हैं और एक ऐसा शुरुआती में पॉइंट बोलते हैं कि लोग उसे पर रुक जाते हैं इसी तरह से आपको भी अपने वीडियो में शुरुआती हैं स्टार्टिंग में जैसे ही शुरू हुआ था

उसी टाइप को एक ऐसा हक पॉइंट बोलने की लोग उसे पर वीडियो पर रुक जाए और आपका वीडियो 20 से 30 सेकंड का ही रहे तो आपका शॉर्ट वीडियो वायरल होने की चांस ज्यादा बढ़ जाती है इस तरीके को आप इंप्लीमेंट करें आपका भी भी जरूर बढ़ने स्टार्ट हो जाएगा

यूट्यूब पर व्यूज क्यों नहीं आते हैं

देखिए यूट्यूब पर व्यूज नहीं आने का कारण बहुत सारा है जैसे मैं आपके ऊपर में जो जो पॉइंट बताया है वह वूमेन मेजर पॉइंट है अगर आपका थंबनेल अच्छा नहीं है केवल रिसर्च अच्छा से नहीं कर रहे हैं

टाइटल डिस्क्रिप्शन अच्छा से नहीं कर रहे हैं तो आपका वीडियो पर व्यू आना खत्म हो जाता है और यह भी एक मेजर पॉइंट है कंसिस्टेंसी अगर आप रेगुलर तरीके से वीडियो अपलोड नहीं कर रहे हैं

तो उसकी वजह से भी आपके वीडियो पर भी आना खत्म हो जाता है इसीलिए जो जो पॉइंट मैंने ऊपर बताया है आप अपने Youtube Par Views Kaise Badhaye उसे पॉइंट को मेंटेन करें और उसको अपने वीडियो में इस्तेमाल करें आपका वीडियो पर भी आना स्टार्ट हो जाएगा

निष्कर्ष

मैंने आपको जो जो रेलवे था कि व्यू कैसे हम बढ़ा सकते हैं तो उसके बारे में मैंने आपको पूरा डिटेल में गाइड कर दिया है अगर आप इसे अच्छे से पढ़ लिए हैं तो आपको चांसेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है कि आप अपने वीडियो पर भी ला सकते हैं

और यह चीज प्रैक्टिकल करने की चीज है जब तक आप अपने वीडियो पर या इंप्लीमेंट नहीं करेगा तब तक यह नहीं होगा तो चलिए आपके लिए धन्यवाद अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप अपना राइट कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि यह आपको हेल्पफुल लगा या नहीं धन्यवाद

FAQ

Q. 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

देखिए सब्सक्राइबर पर पैसा कुछ भी नहीं मिलता है भी पर पैसा मिलता है अगर आपका चैनल मोनेटाइज है जितना ज्यादा व्यू आएगा उतना ज्यादा आपका पैसा मिलेगा

Q. यूट्यूब पर 1 दिन में कितने वीडियो अपलोड कर सकते हैं?

आपके चैनल के अनुसार यह डिपेंड करता है अगर आपका न्यूज़ टाइप का चैनल है तो आपको डेली तीन से चार वीडियो अपलोड करना चाहिए अगर आपका नॉर्मल वीडियो है तो आप एक वीडियो अपलोड कर सकते हैं या फिर हफ्ते में एक ही दो वीडियो अपलोड कर सकते हैं यह आपके अनुसार बेटर बैठता है

Q. 4000 घंटे का वॉच टाइम क्या होता है?

देखिए 4000 घंटा मोनेटाइजेशन का एक क्राइटेरिया है कि अगर आपके वीडियो पर 4000 घंटा और 1000 सब्सक्राइबर लास्ट के 12 month में आ जाता है तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है

Q. YouTube views kaise badhaye free

व्यू बढ़ाने का तरीका हो सकता है कि आप अपने वीडियो को शेयर करें सोशल मीडिया पर लाइक इंस्टाग्राम यूट्यूब और फेसबुक के जरिए वीडियो को शेयर करेंगे तो आपका भी बढ़ेगा बाकी मैं ऊपर में बहुत सारे स्टेप बता दिया है क्या आपको वीडियो पर व्यू कैसे बढ़ा सकते हैं उसे स्टेप को ध्यान से देखें

Leave a Comment